April 19, 2025
देश

Ministries बांटी गईं, देखिए किसे क्या मिला

सरकार में बने सभी नए मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा सोमवार को कर दिया गया. सभी बड़े मंत्रालय भाजपा के पास हैं और छह विरष्ट नेताओं के मंत्रालय नहीं बदले गए हैं. अमित शाह गृह मंत्री बने रहेंगे, जबकि राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री रहेंगे. इसके
अलावा नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्री होंगे. उन्हें अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा के तौर पर दो राज्य मंत्री भी दिए गए हैं. नितिन गडकरी को यह मंत्रालय दोबारा मिलना अहम है. ऐसा इसलिए क्योंकि चर्चा थी कि टीडीपी और जेडीयू भी इस मंत्रालय पर दावा ठोक रहे हैं. नए मंत्रिमंडल में मनोहर लाल खट्टर और अश्विनी वैष्णव का कद बढ़ गया है. वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अब कृषि मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय संभालेंगे.

@राजनाथ सिंह-रक्षा मंत्रालय
@अमित शाह- गृह मंत्रालय, सहकारिता मंत्रालय
@नितिन गडकरी- सड़क परिवहन
@जेपी नड्डा- स्वास्थ्य मंत्रालय, केमिकल एवं फर्टिलाइजर मंत्रालय
@शिवराज सिह चौहान- कृषि मंत्रालय एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय
@निर्मला सीतारमण- वित्त एवं कॉर्पाेरेट मंत्रालय
@एस जयशंकर- विदेश मंत्रालय
@मनोहर लाल खट्टर- ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्रालय
@एचडी कु मारस्वामी- भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्रालय
@पीयूि गोयल- वाणिज्य मंत्रालय
@धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्रालय
@जीतन राम मांझी- लघु उद्योग मंत्रालय
@राजीव रंजन उर्फ ललन सिह- पंचायती राज मंत्रालय, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग
@सर्बानंद सोनोवाल- जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय
@के. राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन मंत्रालय
@डॉ. वीरेंद्र कुमार- सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय
@जुएनल ओरांव- जनजातीय कार्य मंत्रालय
@प्रल्हाद जोशी- उपभोक्ता मंत्रालय एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय
@अश्विनी वैष्णव- रेल मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, आईटी मंत्रालय
@गिरिराज सिह-कपड़ा मंत्रालय
@ज्योतिरादित्य सिधिंया- दूरसंचार मंत्री एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय
@भूपेंद्र यादव- पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
@गजेंद्र सिह शेखावत- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय
@अन्नपूर्णा देवी- महिला एवं राल विकास मंत्रालय
@किरेन रिजिजू- संसदीय कार्य मंत्रालय एवं अल्पसंख्यक कल्याण
@मनसुख मांडविया- श्रम मंत्रालय, युवा एवं खेल मंत्रालय
@हरदीप सिह पुरी- पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस
@जी. किशन रेड्डी- कोयला एवं खनन

@चिराग पासवान-खाद्य प्रसंस्करण
@सीआर पाटिल- जलशक्ति मंत्रालय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
@राव इंद्रजीत सिह- सांख्यिकी एवं योजना क्रियान्वयन, संस्कृति मंत्रालय के राज्य मंत्री
@जितेंद्र सिंह-विज्ञान एवं तकनीक और भूविज्ञान मंत्रालय
@अर्जुन राम मेघवाल- कानून एवं न्याय मंत्री एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री
@प्रतापराव जाधव- आयुष मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री
@जयंत चौधरी- स्किल डिवेलपमेंट मंत्रालय, शिक्षा राज्य मंत्री
राज्य मंत्री

@जितिन प्रसाद- इस्पात एवं वाणिज्य राज्य मंत्री, आईटी राज्य मंत्री
@श्रीपद नाइक- ऊर्जा राज्य मंत्री एवं अक्षय ऊर्जा राज्य मंत्री
@पंकज चौधरी- वित्त राज्य मंत्री
@कृष्णपाल गुर्जर- सहकारिता राज्य मंत्री
@रामदास आठवले- सामाजिक एवं अधिकारिता राज्य मंत्री
@रामनाथ ठाकुर- कृनि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री
@नित्यानंद राय- गृह राज्य मंत्री
@अनुप्रिया पटेल- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, केमिकल एवं उर्वरक मंत्रालय
@वी. सोमन्ना- जलशक्ति एवं रेल राज्य मंत्री
@चंद्रशेखर पेम्मासानी- ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, संचार राज्य मंत्री
@एसपी सिंह बरघेल- पंचायती राज एवं मत्स्य एवं पशुपालन राज्य मंत्री
@शोभा करंदलाजे- लघु उद्योग एवं श्रम राज्य मंत्री
@कीर्तिवर्धन सिह-विदेश राज्य मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री
@रीएल वर्मा- उपभोक्ता राज्य मंत्री
@शांतनु ठाकुर- जहाजरानी एवं जलमार्ग राज मंत्री
@कमलेश पासवान- ग्रामीण विकास राज्य मंत्री
@रंडी संजय कुमार- गृह राज्य मंत्री
@अजय टम्टा- सड़क परिवहन राज्य
@डॉ. एल मुरुगन- सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री
@सुरेश गोपी-पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री
@रवनीत सिंह बिट्टू- खाद्य प्रसंस्करण एवं रेल राज्य मंत्री
@संजय सेठ- रक्षा राज्य मंत्री
@रक्षा खडसे- युवा एवं खेल राज्य मंत्री
@भगीरथ चौधरी- कृनि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री
@सतीश चंद्र दुरे- कोयला और खनन राज्य मंत्री
@दुर्गादास उइके – जनजातीय कार्य
@सुकांत मजूमदार- शिक्षा एवं पूर्वोत्तर विकास राज्य मंत्री
@सावित्री ठाकुर- महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री
@तोखन साहू- शहरी विकास राज्य
@राजमणि चौधरी- जलशक्ति राज्य
@भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा- भारी उद्योग एवं इस्पात राज्य मंत्री
@हर्ष मल्होत्रा- सड़क परिवहन राज्य
@निमूरेन रम्भानियाम- उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री
@मुरलीधर मोहोल- सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री
@जॉर्ज कुरियन- अल्पसंख्यक कल्याण एवं पशुपालन राज्य मंत्री
@पबित्र मार्गेरिट