April 19, 2025
देश

Mayawati ने किया ऐलान बसपा अकेले लोकसभा लड़ेगी

मायावती

मायावती ने इंडी गठबंधन के सारे प्रयासों को ठुकराते हुए कह दिया है कि उनकी पार्टी बसपा चुनावों में अकेले ही उतरना पसंद करेगी. बसपा को इंडी में शामिल होने के लिए कांग्रेस सहित अन्य दल काफी प्रयास कर रहे थे और उम्मीद जताई जा रही थी कि मायावती समाजवादी पार्टी से बात बन जाने पर इंडी में आ सकती हैं लेकिन पिछले दिनों जिस तरह सपा ने अपनी तरफ से उम्मीदवार घोषित करने शुरु कर दिए उसके बाद से यह संभावना खत्म ही हो गई थी. दरअसल कांग्रेस को इस मामले में अपनी सीट शेयरिंग में ही सफलता नहीं मिल सकी जबकि उसे सपा और बसपा के बीच भी सीट शेयरिंग में मुख्य भूमिका निभानी थी. अब मायावती के इस ऐलान के बाद खासतौर पर यूपी में इंडी गठबंधन को चुनावी समीकरण फिर से जमाने होंगे क्योंकि बसपा की मजबूत पकड़ वाली सीटों पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को भाजपा से पहले बहुजन समाज पार्टी से निपटना होगा.