Maria Alam Khan ने कहा मुस्लिम करें वोट जिहाद
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी और समाजवादी पार्टी की नेता मारिया आलम खान ने मुसलमानों से कहा कि अब हमें वोट जिहाद करना चाहिए. फर्रुखाबाद में एक चुनावी भाषण के दौरान कहा कि मुसलमानों के सामने मौजूदा हालात में वोट जिहाद जरूरी है.उन्होंने मौजूदा भीड़ को आरएसएस के नाम से डराते हुए यहां तक कहा कि अगर हम अब भी एक नहीं हुए तो समझ लीजिए हमारा यहां से नामोशनिान मिट जाएगा. मारिया ने कहा कि संघी सरकार हमें पूरी तरह मिटाने की कोशिश कर रही है. मारिया ने उन मुस्लिमों के बारे में भी भला बुरा कहा जिन्होंने भाजपा के प्रत्याशी की इस क्षेत्र में सभ कराई थी. मारिया ने उन लोगों का हुकका-पानी बंद कर देने की अपील की जिन्होंने क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की सभा कराई. समाजवादी पार्टी ने मारिया को जिला महिला विंग की उपाध्यक्ष बना रखा है और चूंकि फर्रुखाबाद से सपा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर के समर्थन में जनसभा करते हुए जो बातें कही हैं उनको लेकर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है.