Mamta Banerjee ने कहा मैं और भतीजा असुरक्षित हैं
ममता बनर्जी यूं भी निडर मानी जाती हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री होते हुए पूरे राज्य की सुरक्षा उनके हाथ में है लेकिन अब उन्हें डर लग रहा है और उनका कहना है कि मैं ही नहीं मेरा भतीजा अभिषेक भी असुरक्षित है. ममता बनर्जी के इस बयान के कई अर्थ निकाले ही जा रहे थे कि इसी बीच पश्चिम बंगाल पुलिस ने दावा कर दिया कि उसने मुंबई के एक व्यक्ति को ममता के घर की रेकी करते हुए पकड़ा है. अब ममता का कहना है कि में तो पहले ही कह रही थी कि मेरी सुरक्षा को खतरा है. पुलिस का दावा है कि उसने जिस व्यक्ति को पकड़ा है उसका नाम राजाराम रेगे है और उसने अभिषेक बनर्जी के डायमंड हॉर्बर स्थित घर की रेकी करने के अलावा उनके पीए से भी संपर्क साधने की कोशिश की थी, पुलिस ने यह भी दावा किया कि रेगे महाराष्ट्र की एक पार्टी का कार्यकर्ता है हालांकि पुलिस ने उस पार्टी का नाम नहीं बताया हैण्