July 16, 2025
Latest Newsदेश

M phil पाठ्यक्रम रद्द अब एडमिशन नहीं

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने मास्टर ऑफ फिलॉसफी (M.Phil) को लेकर छात्रों के बीच चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जो अब भी इसमें वे एडमिशन ले रहे हैं वे ऐसा न करें क्योंकि यूजीसी द्वारा एमफिल पाठ्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. यूजीसी का कहना है कि मनाही के बावजूद कुछ विश्वविद्यालय इस पाठ्यक्रम में नामांकन कर रहे हैं. दरअसल UGC ने पहले एमफिल को अवैध घोषित कर दिया था और 2023-24 के लिए एमफिल के प्रवेश पर रोक लगा दिया था. UGC द्वारा जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है यह संज्ञान में आया है कि कुछ विश्वविद्यालय एमफिल (मास्टर ऑफ फिलॉसफी) के लिए नए आवेदन ले रहे हैं. इस संबंध में यह जानना आवश्यक है कि एमफिल डिग्री मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है. इसमें यूजीसी के पीएचडी डिग्री प्रदान करने के लिए न्यूनतम मानक और प्रक्रियाएँ विनियम 2022 के नियम संख्या 14 को आगे रखा गया है. यह रेग्युलेशन उच्च शिक्षण संस्थानों को एमफिल कार्यक्रमों में नवंबर 2022 के बाद एमफिल कार्यक्रम रोक देने की याद दिलाता है.