April 19, 2025
देश

Kejriwal के आईफोन सहित 171 गैजेट गायब हैं शराब घोटाले के

शराब घोटाले को लेकर पूछताछ के दौरान केजरीवाल ने बताया कि शराब नीति बनाते समय जिस आईफोन का वे इस्तेमाल कर रहे थे वह गायब हो गया है और उन्हें उस मोबाइल के बारे में कुछ भी नहीं पता. जांच एजेंसियों का कहना है कि जितने भी लोग अब तक इस मामले में गिरफ्त में आए हैं वे सब एक ही जवाब देते हैं कि उनके लैपटॉप या फोन गायब हो गए हैं. मनीष सिसोदिया के बारे में भी यही बताया गया है कि उन्होंने अपने 17 गैजेट नष्ट किए हैं. एजेंसियों की मानें तो अब तक पूछताछ के दौरान जब केजरीवाल ने कहा कि मेरा मोबाइल गुम है यह ऐसा 171वाँ मामला है जिसमें जिस गैजेट के बारे में पूछा गया उसके बारे में जानकारी होने से मना कर दिया गया. केजरीवाल के इस मोबाइल फोन में दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति योजना से संबंधित प्रासंगिक जानकारी हो सकने की संभावना लग रही है. केंद्रीय जाँच एजेंसी ED के मुताबिक, इससे पहले 170 मोबाइल फोन या लैपटॉप के बारे में पता नहीं चल रहा है. इस बीच ईडी ने 17 फोनों को ट्रैक कर काफी जानकारी जुटाई है. जाँच एजेंसी सबूत मिटाने के लिए फोन को नष्ट किए जाने की बात भी मान रही हैं. अधिकांश जानकारी और सबूत आरोपियों के लैपटॉप और मोबाइल फोन में ही रहे होंगे जिनके बारे में अब जानकारी नहीं दी जा रही है और यह भी तथ्य है कि ज्यादातर ने मई और अगस्त 2022 के बीच अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन बदले थे.