April 19, 2025
Latest Newsट्रेंडिंगदेश

Indira से लेकर महुआ तक वे 17 सांसद जो बाहर हुए

महुआ मोइत्रा को संसद से बाहर का रास्ता दिखाने का जो प्रस्ताव पास हुआ वह अपने आप में पहला नहीं था बल्कि अब तक 17 सांसद इस तरह सांसद से बाहर किए जा वचुके हैं और इन नामों में इंदिरा गांधी से लेकर राुहल गांधी तक के नाम शामिल हैं. सबसे ज्यादा दस सांसद एक ही बार में 2005 में बाहर किए गए थे और इन पर भी प्रश्नों के बदले पैसे लेने के आरोप थे. सदन से सबसे पहले बाहर किए जाने वाले सांसद एचडी मुद्गल थे जिन्हें 1951 में ही सदन से बाहर का रास्ता दिखाा दिया गया था और मजे की बात यह है कि उन पर भी लगभग वैसे ही आरोप थे जैसे अभी महुआ पर हैं. सुब्रमण्यम स्वामी भी यह दिन देख चुके हैं लेकिन वह इमरजेंसी का दौर था और तब उन पर बुरे बर्ताव के आरोप के साथ उन्हें बाहर किया गया था. संसद से बाहर किए जाने वालों में राज्यसभा सांसद रहे विजय माल्या का भी नाम शामिल है और उन्हें लोन के मामले में सदन से बाहर किया गया था. राहुल गांधी को सदन से बाहर का रास्ता दिखाए जाने में जरुर अलग वजह थी और वह यह थी कि उन्हें गुजरात की अदालत ने जो सजा सुनाई थी वह दो साल की थरी और नियम के अनुरुप उन्हें बाहर होना पड़ा था हालांकि वह सदस्यता फिर बहाल हो गई. इस तरह अब तक जिन सत्रह सांसदों को सदन से बाहर किए जाने की सजा सुनाई गई उनमें से ज्यादातर मामले पैसे लेने या पैसे के बदले प्रश्न पूछने के ही रहे हैं और इसमें स्वामी या राहुल जैसे इक्का दुक्का अपवाद ही हैं जिनकी वजह थोड़ी अलग थी.