X या कहें Ex-Twitter पर आएगी नई नीली चिड़िया
नए लोगो डिजाइन पर लोगों से मांगी राय
अरबपति और एक्स/टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपने किए हुए ट्वीट से रोज ही चर्चा में बने रहते हें और आज फिर उन्हाेंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर अपनी बात एक स्केच के माध्यम से कहने की कोशिश की है लेकिन इस ट्वीट से भी पहले लोगों का ध्यान उस ट्वीट पर जा रहा है जिसमें एक चिड़िया वाली डिजाइन को अपने सोशल मीडिया साइट का लोगो बनाने के बारे में लोगों से राय पूछी गई है. पहले ट्विटर को खरीदने के लिए वे लगातार चर्चा में बने हुए थे, उसके बाद उन्होंने इस सोशल मीडिया साइट का नाम ही बदल कर एक्स कर दिया और साथ ही लोगो भी अंग्रेजी के एक्स जैसा कर दिया गया लेकिन अब मस्क को पुरानी नीली चिड़िया याद आ गई है, यह अलग बात है कि पुरानी चिड़िया की वापसी मुश्किल थी तो उन्होंने नई चिड़िया का डिजाइन पेश कर दिया है लेकिन यह भी नीली ही है. हालांकि नई चिड़िया वाले डिजाइन में भी उसके पंखों से एक्स बनता ही दिखाई दे रहा है यानी कुछ समय बाद ही सही मस्क को यह लग रहा है कि ट्विटर की पहचान पूरी तरह खत्म करने से बेहतर है कि उसके कुछ अंश अब भी बरकरार रखे जाएं, मस्क को सुझाव देने में भी लोग खूब उत्साह दिखा रहे हैं, अब देखिए कि नई नीली चिड़िया एक्स का चेहरा कब बनती है.