August 10, 2025
देश दुनिया

WAVES पर आईं नौ भाषाओं की पचास मैगजीन

प्रसार भारती का डिजिटल विस्तार: WAVES पर जल्द ही उपलब्ध होंगी 150 पत्र-पत्रिकाएं
भारतीय सार्वजनिक प्रसारण संस्था प्रसार भारती ने अपने OTT प्लेटफॉर्म WAVES पर एक नया और बहुप्रतीक्षित सेक्शन लॉन्च किया है, जो देशभर के पाठकों को बहुभाषी पत्र-पत्रिकाओं की समृद्ध दुनिया से जोड़ने का काम करेगा. इस नए ‘मैगज़ीन और जर्नल्स सेक्शन’ की शुरुआत दिल्ली के द इम्पीरियल होटल में आयोजित ‘मैगज़ीमाइज़ 2025’ कार्यक्रम के दौरान की गई, जहां प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने इसे औपचारिक रूप से लॉन्च किया. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बहुभाषी कंटेंट की शुरुआत
इस पहल के तहत WAVES पर अब हिंदी, अंग्रेज़ी, मलयालम, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मराठी, तेलुगु और तमिल—कुल 9 भाषाओं में पत्र-पत्रिकाएं उपलब्ध होंगी. यह कदम भारत की भाषाई विविधता को डिजिटल रूप में समेटने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है.
कौन-कौन सी पत्रिकाएं होंगी शामिल?
शुरुआती चरण में छह प्रमुख प्रकाशन समूहों की 50 से अधिक पत्र-पत्रिकाएं WAVES पर उपलब्ध कराई गई हैं. इनमें शामिल हैं:

  • इंडिया टुडे ग्रुप: इंडिया टुडे (हिंदी व अंग्रेज़ी), बिज़नेस टुडे, ऑटो टुडे, कॉस्मोपॉलिटन, हार्पर्स बाज़ार, हेलो! इंडिया
  • दिल्ली प्रेस: गृहशोभा, सरिता, सरस सलिल, मनोहर कहानियां, मुक्ता, सत्यकथा, चंपक
  • आउटलुक ग्रुप: आउटलुक, आउटलुक बिज़नेस, आउटलुक मनी, आउटलुक ट्रैवलर
  • डायमंड मैगज़ीन्स: गृहलक्ष्मी, क्रिकेट टुडे
  • कलाकौमुदी पब्लिकेशंस: कलाकौमुदी, वेल्लिनक्षत्रम, मुहूर्तम
  • आनंद विकटन: अवल विकटन
    इन पत्रिकाओं में समाचार, समसामयिकी, संस्कृति, लाइफस्टाइल, रिसर्च और बच्चों के लिए विशेष सामग्री शामिल है.
    कहां और कैसे मिलेगा एक्सेस?
    यह नया सेक्शन अब पूरे देश में WAVES के मोबाइल ऐप, वेब पोर्टल और कनेक्टेड टीवी ऐप्स पर उपलब्ध है. सब्सक्राइबर्स ₹99 प्रति माह या ₹999 वार्षिक शुल्क देकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. यह सीमित अवधि वाला विशेष सब्सक्रिप्शन ऑफर है, जिसे लॉन्च के मौके पर पेश किया गया है.
    सरकारी प्रकाशनों को भी मिलेगा नया मंच
    WAVES पर पहले से मौजूद प्रतिष्ठित सरकारी प्रकाशनों—योजना, कुरुक्षेत्र, आजकल और बाल भारती—को अब इस नए सेक्शन के ज़रिए और व्यापक पहुंच मिलेगी. यह पहल सरकारी और निजी प्रकाशनों को एक मंच पर लाकर डिजिटल भारत की दिशा में एक ठोस कदम है.
    क्या बोले प्रसार भारती और पब्लिशिंग इंडस्ट्री के लीडर्स?
    प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा:
    “WAVES एक ऐसा कंटेंट डेस्टिनेशन बन रहा है, जहां भरोसेमंद जानकारी, अर्थपूर्ण कहानियां और सांस्कृतिक गहराई एक साथ मिलती हैं. मैगज़ीन और जर्नल्स सेक्शन इस विज़न को और मज़बूती देता है.”

दिल्ली प्रेस के कार्यकारी प्रकाशक और एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैगज़ीन्स के अध्यक्ष अनंत नाथ ने कहा:
“हम WAVES के साथ साझेदारी कर बेहद उत्साहित हैं. यह प्लेटफॉर्म देशभर के ऑनलाइन पाठकों को भारतीय पत्रिकाओं की समृद्ध और विश्वसनीय सामग्री तक पहुंच देगा.”

भविष्य की योजना: 150+ टाइटल्स का लक्ष्य
प्रसार भारती का लक्ष्य है कि आने वाले एक साल में इस डिजिटल लाइब्रेरी को 150 से अधिक टाइटल्स और 30 से अधिक प्रकाशकों तक विस्तार दिया जाए. इससे WAVES भारत का सबसे बड़ा डिजिटल पत्र-पत्रिका संग्रह बन सकता है.