Waqf Bill पर चली चर्चा अब तक की दूसरी सबसे लंबी बैठक थी
बिल के पास होने के बाद जेडीयू में फूट
वक्फ संशोधन बिल के दोनों सदनों में पास होने से पहले इन पर जो बहस हुईं वो भी इस मायने में काफी महत्व की रहीं कि पक्ष और विपक्ष ने जमकर अपने अपने तर्क रखे. राज्यसभा में तो सुबह चार बजकर दो मिनट तक बहस के बाद यह बिल पास हुआ यानी तीन अप्रैल को दोपहर ग्यारह बजे से जो चर्चा शुरु हुई वह बिना किसी ब्रेक के चार अप्रैल तड़के 4.42 बजे तक चलती रही. इस तरह यह दूसरी सबसे लंबी चर्चा रही.
इससे पहले 17 सितंबर 1981 को सबसे लंबी बहस चली थी जिसमें एसेंशियल सर्विसेस मेंटेनेंस बिल पर बात हुई थीं. इस बिल के लिए एक दिन पहले ग्यारह बजे शुरु हुई बैठक अगले दिन की सुबह 4.42 बजे तक चली थी यानी चार अप्रैल वाली राज्यसभा की बैठक महज चालीस मिनट और चलती तो यह अब तक की सबसे लंबी राज्यसभा की चर्चा हो सकती थी. हालांकि दोनों सदनों में पास हुए इस बिल को कानून बनने में सिर्फ राष्ट्रपति के हस्ताक्षर की जरुरत बची है लेकिन इसका विरोध करने वाले अब सड़क पर उतरने लगे हैं. बिल के खिलाफ एमआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं और इसके विरोध में एक कांग्रेस सांसद ने भी याचिका लगाई है. उधर कुछ पार्टियों में इसके समर्थन और विरोध के मामले पर अब अंदरुनी राजनीति भी गरमा गई है. जनता दल यूनाइटेड ने बिल पर समर्थन किया तो कुछ मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि पार्टी ने मुसलमानों का भरोसा तोड़ दिया है.