September 6, 2025
Filmदेश दुनिया

Vivek से लेकर अख्तर तक हैरान ममता दीदी से

अपनी फिल्म की रिलीज के लिए गुहार लगा रहे विवेक अग्निहोत्री, जावेद अख्तर का तो कार्यक्रम ही रद्द

ममता बनर्जी जब से सीएम बनी हैं तभी से वो हर निर्णय इस हिसाब से लेती हैं कि जमीयत ए उलेमा जैसे संगठन उनसे खुश बने रहें. ऐसे में जब विवके अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को रिलीज करने की बारी आई तो दीदी के तेवर वैसे ही रहे जैसी कि उनसे उम्मीद की जा रही थी. इसे लेकर फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने ममता दीदी को एक वीडियो संदेश देते हुए अपील की है कि सच पर आधारित इस फिल्म को शांतिपूर्ण तरीके से रिलीज होने दें.

इस पर अभी निर्णय हो भी नहीं पाया था कि जमीयत ने एक और मामले में आपत्ति ले ली और मजे की बात यह कि यह एक मुस्लिम के ही मुशायरे में आने पर ली गई आपत्ति थी. दरअसल टीएमसी के नेता सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने ममता दीदी को आगाह किया कि पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी ने अपने कार्यक्रम में बॉलीवुड के लेखक गीतकार जावेद अख्तर को बुलाया है और यह बात जमीयत को पसंद नहीं आ रही है. यदि जावेद अख्तर इस कार्यक्रम में आए तो गड़बड़ हो सकती है. चौधरी साहब ममता दीदी के पसंदीदा मंत्री भी हैं इसलिए तुरंत सुनवाई हुई और उर्दू अकादमी को कह दिया गया कि वह अपना कार्य्रकम समेट ले. अकादमी ने भी बिना देर किए कार्यक्रम को रद्द करने की घोषणा कर दी. चौधरी का तर्क है कि अच्छा ही हुआ र्कायक्रम रद्द कर दिया गया क्योंकि अख्तर कई बार इस्लाम पर अपमानजनक टिप्पणी कर चुके हैं, इसलिए उनका बंगाल में आना दिक्कत की वजह बन सकता था.