Visa Free Passport में भारत की रैंकिंग 77 वीं
भारत का पासपोर्ट पास हो तो आपको 59 देशों में जाने के लिए वीसा नहीं लगता है
भारतीयों लिए यह बड़ी खबर है कि उन्हें अब 59 देशों में जाने के लिए वीसा की जरुरत ही नहीं है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के नए आंकड़े बताते हैं कि भारत का पासपोर्ट वर्ल्ड रैंकिंग में 77वें स्थान पर है. इस बार भारत के पासपोर्ट ने पिछले छह महीने में आठ रैंक की छलांग लगाई है. दुनियाभर के देशों के पासपोर्ट के ‘वीसा-फ्री’ काउंट पर तय होती है.
ताजा रैंकिंग में भी दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट सिंगापुर शीर्ष का है जिससे 193 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा की जा सकती है. जापान और साउथ कोरिया का पासपोर्ट यदि आपके पास है तो आप 190 देशों में वीसा फ्री ही जा सकते हैं, ये दोनों देश दूसरे नंबर का ताकतवर पासपोर्ट रखते हैं. तीसरे नंबर पर डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन हैं, इनके नागरिकों को 189 देशों में वीसा-फ्री यात्रा की सुविधा है. इस सूची में पाकिस्तान का पासपोर्ट 96वें स्थान पर है और सबसे कम ताकत वाला पासपोर्ट अफगानिस्तान का माना गया है जिसके साथ सिर्फ 25 देश वीसा के बिना आने की अनुमति देते हैं. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स पासपोर्ट की आधिकारिक रैंकिंग मानी जाती है जो इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसो (आईएटीए) के डाटा के आधार पर बनाई जाती है. इस इंडेक्स में 199 पासपोर्ट और 227 अन्य जगहों के साथ रैंकिंग तय होती है.