July 7, 2025
देश दुनिया

Vijay Shah के बाद रामगोपाल यादव के सुर बिगड़े

विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट किया था और रामगोपाल ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की गलत टिप्पणी

मध्यप्रदेश के भाजपाई मंत्री पर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई टिप्पणी पर बवाल मचा ही हुआ था. कोर्ट इस पर अपनी नाराजी दिखाते हुए एफआईआर के लिए कह ही रही थी कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सांसद और अखिलेश के चाचा प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने वायुसेना विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर बेहद हलकी टिप्पणी करते हुए अपनी अक्ल का नमूना पेश किया है. विजय शाह की ही तर्ज पर रामगोपाल यादव ने जैसे ही जातियों का बखान करना शुरु किया तो उनके साथ मौजूद सपा सांसद ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की लेकिन रामगोपाल तो इतने आगे बढ़ गए कि यह भी ध्यान नहीं रखा कि उन्हें कौन से शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

उन्होंने ऑपरेशन में सैनिकों को मुसलमान, जाटव और यादव बताते हुए यह भी कह डाला कि सारी लड़ाई तो पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ने ही लड़ा. इधर विजय शाह की मुश्किलें कम होतती नहीं दिख रही हैं, न पार्टी उनका साथ देने की स्थिति में है और अदालत तो अपने तेवर दिखा ही चुकी है.