July 22, 2025
देश दुनिया

Vice President का इस्तीफा और कयासों के दौर

विपक्ष तो ठीक कई भाजपाई सांसद भी नहीं मान रहे कि वाकई स्वास्थ्यगत कारण हैं धनखड़ के इस्तीफे के पीछे

स्वास्थ्य कारण बताकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तो इस्तीफा दे दिया लेकिन इसे लेकर अब कयासों का दौर जारी है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो सुबह से शाम तक उपराष्ट्रपति और राज्यसभा की अगुवाई कर रहे धनखड़ ने देर शाम इस्तीफा पेश कर दिया. कुछ लोग कह रहे हैं कि दोपहर में हुई एक बैठक में तो मोदी सरकार के मंत्री मौजूद रहे लेकिन जब दोबारा बैठक शुरु होनी थी तब मंत्रीगण गायब थे यानी जो कुछ हुआ है वह दोपहर एक बजे से दोपहर चार बजे के बीच ही हुआ है. इस्तीफे के बाद भी कुछ लोग मान रहे थे कि शायद धनखड़ मान जाएं और उनका इस्तीफा नामंजूर ही हो जाए लेकिन इस्तीफा भी मंजूर कर दिया गया और प्रधानमंत्री ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना कर यह भी बता दिया कि अब अगले उप राष्ट्रपति पर ही बात चल रही है.

इन सबके बीच एक मुद्दा यह गर्मा रहा है कि बिहार चुनाव को देखते हुए यह सब हुआ है और किसी बिहारी को उप राष्ट्रपति पद मिल सकता है, सबसे ज्यादा चर्चा में जो नाम है वह बिहार के सीएम नीतिश कुमार का है हालांकि यह सब अटकलों से ज्यादा कुछ नहीं है क्योंकि नीतिश बिहार के सीएम की कुर्सी छोड़कर दिल्ली आ जाएं और भाजपा सहित सभी बाकी सहयोगी दल उन्हें वाइस प्रेसिंडेंट बतौर पचा सकें यह लगभग नामुमकिन है और यूं भी बिहार में नवंबर मध्य से पहले नई सरकार चुनी जानी है यानी लगभग तीन महीने का अंतराल ही बचा है. ऐसे में जेडीयू से लेकर भाजपा तक कोई भी ऐसा कदम उठाए अभी तो मुश्किल लगता है. यूं भी उप राष्ट्रपति की गैर मौजूदगी में जिन्हें राज्सभा को लीड करना है वो उपसभापति बिहार से आने वाले हरिवंश ही हैं. ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए जो कुछ होना है वह अब तक की भाजपाई रणनीति यानी अप्रत्याशित कदम जैसा ही कुछ संभव है. यूं भी उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वैसी जल्दी का प्रावधान नहीं है जैसा कि राष्ट्रपति के मामले में है. यानी नए नाम की चर्चा अभी थोड़ा वक्त लेगी तब तक धनखड़ के अचानक इस्तीफे की पटकथा समझने की ही कोशिशें जारी रहेंगी.