July 22, 2025
देश दुनिया

Vice President धनखड़ ने दिया पद से इस्तीफा, वजह स्वास्थ्य

मानसून सत्र के पहले दिन की अध्यक्षता करने के बाद धनखड़ ने इस्तीफा राष्ट्रपति को दिया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने अपने स्वास्थ्य को प्राामिकता बताते हुए राष्ट्रपति का धन्यवाद ज्ञापित किया है और कहा है कि वे तुरंत सेवा से मुक्त होना चाहते हैं. अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वे आराम करें इसलिए उन्होंने पद से हटना उचित समझा. संसद के मानसून सत्र के पहले दिन की अध्यक्षता के बाद हुए धनखड़ के इस्तीफे ने हलचल मचा दी है क्योंकि पपिछले दिनों वे लगातार न्याय व्यवस्था को लेकर टिप्पणी कर रहे थे और बोरों में भरे जले नोट मिलने के मामले में तो उन्होंने सीधे जस्टिस वर्मा पर निशाना साधा था और एक नहीं कई मंचों से निशाना साधा था.

आज ही लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसदों ने जस्टिस वर्मा पर महाभियोग चलाने की अनुमति वाले पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. अपने पत्र में जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री एवं सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए राष्ट्रपति से कहा है कि वे तुरंत पद से हट रहे हैं.