Vice President के लिए चुने गए सीपी राधाकृष्णन
सुदर्शन रेड्डी के खिलाफ इंडी के 15 सांसदों ने की वोटिंग
देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन होंगे. उन्होंने इंडी गठबंधन के सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया. एनडीए के उम्मीदवार को 452 वोट मिले जबकि इंडी के उम्मीदवार को 300 सांसदों ने वोट दिए. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद आज हुई वोटिंग के बाद आए नतीजे में लोकसभा में बशीरहाट के सांसद की मृत्यु के बाद एक सदस्य की कमी थी.
वाईएसआर ने भी एनडीए उम्मीदवार को वोट देना तय किया तभी यह तय हो गया था कि राधाकृष्णन का जीत का आंकड़ा बढ़ जाएगा. बीजेडी और बीआरएस ने वोट से किनारा करने का निर्णय ले लिया था ऐसे में सभी सात मनोनीत और निर्दलीय भी इंडी उम्मीदवार को वोट दे देते तो भी रेड्डी के लिए राह नहीं खुलने वाली थीं. राधाकृष्णन की जीत के बीच में सिर्फ एक ही बड़ी बाधा होती कि इंडी सेबोटेज कर पाता लेकिन इंडी ने एनडीए में बड़ी तोड़फोड़ कर ली तो ही नतीजे प्रभावित हो सकते हैं और ऐसी तोड़फोड़ करना अभी इंडी के लिए संभव नहीं था.