August 27, 2025
देश दुनिया

LandSlide वैष्णोदेवी के करीब बड़ा हादसा, 32 मारे गए

लगातार चार दिन से चल रही बारिश के चलते हालात बेकाबू, सेना ने संभाला मोर्चा

वैष्णो देवी के रास्ते पर भारी भूस्खलन के चलते 32 श्रद्धालुओं मारे गए हैं जबकि 20 घायल हैं और कुछ के गायब होने की भी खबर है. अर्द्धकुंवारी के पास भूस्खलन के चलते यात्रा मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है जबकि भारी बारिश का अलर्ट अब भी है यानी अगले 24 घंटे में हालात और खराब हो सकते हैं. इससे तीन पुल लगभग पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं. सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और घायलों को उपचार के साथ राहत बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं.

भूस्खलन के बाद वैष्णो देवी की यात्रा रोक दी गई है. इस क्षेत्र में पिछले चार दिनों से लगातार तेज बारिश के चलते भारी क्षति भी हुई हैं और जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया है. लगभग सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. चिनाब का जलस्तर बढ़ने से रतले पावर प्रोजेक्ट के पास लोहे का पुल बह गया. दिल्ली-कटरा पुल भी प्रभावित हुआ है.