April 30, 2025
देश दुनिया

Vadra Deal पर सवाल खड़े करने वाले खेमका रिटायर

अशोक खेमका को उनकी 33 साल की आईएएस की नौकरी में 57 ट्रांसफर झेलने पड़े

वाड्रा डीएलफ डील पर सवाल खड़े करने की वजह से पूरे देश में चर्चा का विषय बने आईएएस अशोक खेमका आज रिटायर हो रहे हैं. 1991 बैच के आईएएस खेमका ने अपनी 33 साल की नौकरी में 57 बार तबादला आदेश का पालन किया और लगभग हर छह महीने में उनका विभाग बदल दिया जाता था. आज खेमका परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी से मुक्त होकर रिटायर होंगे.

2012 में अशोक खेमका ने रॉबर्ट वाड्रा के गुरुग्राम के उस जमीन सौदे का म्यूटेशन रद्द किया था जिस पर आज भी केस चल रहा है और वाड्रा को बार बार ईडी से लेकर आयकर विभाग तक के सवालों का जवाब देना पड़ रहा है. हरियाणा में तब भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस सरकार चला रहे थे और जमीन का म्यूटेशन रद्द करने के एवज में खेमका को धड़ाधड़ ट्रांसफर मिले. 2022 में खेमका के कार्यकाल की कुछ नियुक्तियों पर भर्ती को लेकर सवाल उठा तब खेमका पहली बार बैकफुट पर आए थे. जनवरी 2023 में जब उन्होंने पहलवानों के समर्थन में बयान दिए थे तब माना जा रहा था कि वे राजनीति की ओर मुड़ेंगे लेकिन उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा करने को प्राथमिकता दी और अब वे रिटायरमेंट के बाद का प्लान करेंगे.