Ujjawal Nikam पहुंचे राज्यसभा, जैन व श्रंगला भी मनोनीन
इतिहासकार मीनाक्षी जैन, पूर्व विदेश सचिव श्रंगला और सोशल एक्टिविस्ट सदानंदन मास्टर भी राज्यसभा में
अब तक नामी वकील के रुप में पहचाने जाने वाले उज्जवल निकम अब माननीय कहलाएंगे क्योंकि राष्ट्रपति ने अपने कोटे से उन्हें राज्यसभा के लिए चुना है. उनके साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीन अन्य लोगों को भी मनोनीत किया है जिनमें केरल के शिक्षाविद् सी सदानंदन मास्टर, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और इतिहासकार मीनाक्षी जैन भी हैं.
पूर्व नामित सदस्यों के रिटारमेंट पर खाली हुई सीटों पर इन चारों को राज्यसभा पहुंचाया गया है. सीटों को मद्देनजर किए गए हैं.राष्ट्रपति को संविधान के अनुच्छेद 80(1)(क) खंड (3) में ये शक्ति दी गई है कि वे राज्यसभा के लिए 12 व्यक्तियों को मनोनीत कर सकते हैं जो कला, साहित्य और लोक सेवा आदि के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा दे चुके हों.