July 14, 2025
देश दुनिया

UAE में आए तूफान और बारिश की वजह ग्लोबल वॉर्मिंग?

रेगिस्तान कहे जाने वोल संयुक्त अरब अमीरात में 24 घंटे से भी कम समय में 254 मिलीमीटर बारिश ने मौसम वैज्ञानिकों को भी चिंता में डाला दया है. यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि कुछ ही घंटों में इतनी बारिश दर्ज कर ली गई जो एक साल में होने वाली बारिश के औसत से भी ज्यादा है. जब से यूएई में बारिश का रिकॉर्ड रखा जाने लगा है तबसे अब तक की सबसे अधिक बारिश है. मौसम वैज्ञानिकों ने इस बारिश का कारण यह बताया है कि इस क्षेत्र के ऊपर से उच्च तीव्रता वाला तूफान गुजर रहा था और इसी के कारण बारिश हुई. आमतौर पर ऐसे तूफाान भूमध्य सागर में पैदा होकर पूर्व के ओर बढ़ते हैं लेकिन इस बार यह असामान्य रूप से दक्षिण तक चला गया.

क्या ये ग्लोबल वार्मिंग का नतीजा है?

भारत के मौसम विज्ञाान विभाग के पूर्व प्रमुख ने भी यूएई में आए तूफान को लेकर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि भूमध्य सागर से एक मध्य अक्षांशीय पश्चिमी गर्त इतना मजबूत हो गया कि यह संयुक्त अरब अमीरात की ओर तक बढ़ गया. अक्सर यह अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड और कुछ हद तक तिब्बत के इलाकों को प्रभावित करता है. इस बार यह असामान्य रूप से दक्षिण की ओर गया, इसलिए दुबई में बारिश से पहले ओमान और निकटवर्ती सऊदी अरब में बाढ़ भी आई.