Trump जीते नारे मोदी मोदी के लगे
47 वें अमेरिकी राष्ट्रपति घोषित होने के बाद लोगों के बीच पहुंचे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को हीर माध्यम से धन्यवाद दिया और इसी सिलसिले में वे लोगों की भीड़ में भी पहुंचे, इस भीड़ में ट्रंप के नारे लगने के साथ साथ भारत के प्राानमंत्री मोदी के नारे भी लगने लगे, चूंकि ट्रंप की जीत में भारतीयों का बड़ा योगदान रहा है और वह भी तब ट्रंप को भारतीयों का समर्थन मिला जब भारत मूल की कमला उनके सामने थीं. इस लिहाज से भी ट्रंप की जीत बड़ी मानी जा रही है.
्वैरसे जीत की घोषणा होने और ट्रंप के दावा पेश करने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत की ओर से उन्हें बधाई पेश कर दी थी लेकिन मोदी मोदी के नारों ने तो इस जती के बाद एक अलग ही माहौल बना दिया. जेडी वेंस भी उपराष्ट्रपति पद के लिए दौड़ में थे और इस जीत से राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति, दोनों पद को लेकर मामला एकदम साफ हो गया है.