August 4, 2025
देश दुनिया

Tejaswi Yadav अपने ही बनाए जाल में उलझे

तेजस्वी से चुनाव आयोग ने मांगा मतदाता पहचान पत्र, दो नंबरों पर उठे सवाल
एक तरफ तो लालू की पार्टी संभाल रहे तेजस्वी यादव को अपने ही भाई के विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ वो अपने ही बनाए झूठ के जाल में उलझते नजर आ रहे हैं. दरअसल तेजस्वी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि एसआईआर प्रक्रिया के बाद उनका नाम अब मतदाता सूची में नहीं रहा है और उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल पूछा था कि ब वो चुनाव में अपना वोट कैसे डालेंगे. चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए फटाफट जांच शुरु की तो और चौंकाने वाली बात सामने आई कि प्रेस कांफ्रेंस में जो EPIC नंबर तेजस्वी लहरा लहरा कर दिखा रहे थे वह तो चुनाव आयोग ने जारी ही नहीं किया है. अब चुनाव आयोग ने तेजस्वी से इस बारे में जानकारी मांगते हुए कहा है कि वे दिखाए गए EPIC नंबर की जानकारी और मूल प्रति पेश करें. इस बीच भाजपा ने दावा किया है कि तेजस्वी के पास दो अलग-अलग वोटर ईडी हैं.
तेजस्वी ने दावा किया था कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद जारी मतदाता सूची मसौदे में उनका नाम नहीं है. उन्होंने स्क्रीन पर EPIC नंबर RAB2916120 खोजकर बताया कि इस पर कोई रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है.
चुनाव आयोग ने इस दावे की जांच कर बहुत जल्द ही तेजस्वी का झूठ सामने रखते हुए कह दिया कि जो नंबर तेजस्वी तलाश रहे हैं वो तो आयोग ने जारी ही नहीं किया है और जहां तक तेजस्वी का सवाल है तो उनका एपिक नंबर RAB0456228 है. तेजस्वी के बयान के कुछ ही देर बाद चुनाव आयोग ने उनके दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उनका नाम मसौदा मतदाता सूची में मौजूद है. आयोग ने EPIC नंबर RAB0456228 का विवरण साझा किया, जो 2020 के विधानसभा चुनावों में उनके नामांकन के दौरान उपयोग किया गया था. अधिकारियों ने यह भी बताया कि यही नंबर 2015 की मतदाता सूची में भी दर्ज था.
यह सब चल ही रहा था कि भाजपा ने दावा कर दिया कि तेजस्वी के पास दो वोटर आईडी हैं.
पटना के निर्वाचन अधिकारी ने तेजस्वी को नोटिस देते हुए बताया है कि तेजस्वी का नाम मतदान केंद्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन) के क्रम संख्या 416 पर EPIC नंबर RAB0456228 के साथ दर्ज है. अब तेजस्वी से पूछा गया है कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए EPIC कार्ड की मूल प्रति और विवरण प्रस्तुत दें ताकि सही जांच हो सके.