July 22, 2025
देश दुनिया

Tejasvi Surya नए साल में बंधेंगे शादी के बंधन में

इन्फ्लुएंसर, डांसर और कलाकार शिवश्री से विवाह बंधन में बंधने के संकेत

भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष और भाजपा के दक्षिण से तेजतर्रार और युवा सांसद तेजस्वी सूर्या नए साल में शादी करने के बारे में सोच रहे हैं और जो संकेत मिले हैं उससे तो यही पता चल रहा है कि मार्च 2025 तक तेजस्वी सूर्या की जीवनसंगिनी सिंगर और भरत नाट्यम की जानीमानी कलाकार शिवश्री होंगी.

यूट्यूब पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली शिवश्री इन्फ्लुएंसर भी हैं और उन्होंने भ्ज्ञरत नाट्यम में एमए कर रखा है जबकि पहले उन्होंने बायोइंजीनियरिंग में बीटेक कर रखा है. वैसे शिवश्री के पास एक और एमए की डिग्री भी है जो संस्कृत में है. तेजस्वी सूर्या के करीबी सूत्र तो यही बता रहे हैं कि नया साल तेजस्वी सूर्या और शिवश्री के विवाह बंधन में बंधने की खुशी ला रहा है.