T Raja Singh बोले मोदी, शाह से परेशानी नहीं लेकिन पार्टी में रहना मुश्किल
तेलंगाना के विधायक हैं टी राजा जो हिंदुत्व के एजेंडे पर तीखे बयान देते रहते हैं
बेबाक अंदाज वाले तेलंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह के इस्तीफे ने भाजपा में ऊपरी स्तर तक हलचल मचा दी है. राजा सिंह को इस बात से परेशानी है कि तेलंगाना में भाजपा प्रभारी का चयन सही तरीके से नहीं किया गया. कमाल यह है कि वो भाजपा से तो नाराज हैं लेकिन अमित शाह और मोदी से खुश हैं और उनके साथ हमेशा रहने की बात बार बार कह रहे हैं. राजा सिंह का कहना है कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनाई जा सकती है और इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता मेहनत भी कर रहे हैं लेकिन पार्टी जिस अंदाज में प्रदेश अध्यक्ष चुनती है उससे समस्या आ खड़ी होती है. राजा सिंह की नाराजगी सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष मामले से है, पार्टी में हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए वो कह रहे हैं कि मैं 2014 से भाजपा में हूं और इस बीच मुझे कई बार निशाना बनाया गया.
सिंह भाजपा को सलाह देते हुए कहते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष के चयन में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं से बात की जानी चाहिए. टी राजा सिंह कहते हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के समर्थक बने रहने में कोई समस्या नहीं है और इनके लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा लेकिन पार्टी को समझना चाहिए कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ता किस तरह का प्रदेश नेतृत्व चाहते हैं. अपने बयानों को लेकर चर्चित रहने वाले टी राजा सिंह का कहना है कि जो व्यक्ति कार्यकर्ताओं के अनुरुप न चुना गया हो उसके कहने पर मैं उठक बैठक तो नहीं कर सकता.