May 2, 2025
देश दुनिया

Sushil Shinde बोले पार्टी ने बुलवाया था भगवा आतंकवाद

तत्कालीन गृहमंत्री ने एक कथित रिपोर्ट को बताया था आधार

गृहमंत्री रहते हुए सुशील शिंदे ने जो बयान भगवा आतंकवाद को लेकर दिया था उसके बारे में वे अब कह रहे हैं कि वह मुझे कहना पड़ा था. शिंदे का जनवरी 2013 में दिया गया यह बयान काफी चर्चित हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि आरएसएस की शाखाओं में भगवा आतंकवाद सिखाया जाता है. उनसे पहले यही शब्द तत्कालीन केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम 2010 में इस्तेमाल कर चुके थे लेकिन गृहमंत्री के नाते यह बोलना ज्यादा बड़ी बात थी, उनके बाद दिग्विजय सिंह सहित कई नेताओं ने भगवा आतंकवाद की बात लगभग हर फोरम पर रखी. सुशील शिंदे अब कह रहे हैं कि मुझे तो यह टर्म मेरी पार्टी ने इस्तेमाल करने के लिए कहा जबकि मैं ऐसा करना नहीं चाहता था. एक पॉडकास्ट में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिंदे ने कहा कि उस वक्त रिकॉर्ड पर जो था, मैंने वही कहा था. ये मुझे पार्टी ने बताया कि भगवा आतंकवाद चल रहा है.

शिंदे का कहना है कि मैंने यह कहा तो लेकिन सच कहूं तो खुद मुझे नहीं पता कि आतंकवाद शब्द क्यों लगाया गया. अब शिंदे कह रहे हैं कि ऐसा कहना गलत था और मैं तो उस समय भी यह नहीं कहना चाह रहा था क्योंकि आतंकवाद भगवा या लाल या सफेद जैसा नहीं होता. जयपुर के कांग्रेस चिंतन शिविर के दौरान शिंदे ने भाजपा और आरएसएस पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए जब बयान दिया था तो उनकी काफी आलोचना भी हुई थी लेकिन अब वे मान रहे हैं कि मुझे खुद नहीं पता कि मुझसे यह क्यों बुलवाया गया.

तत्कालीन गृहमंत्री ने बयान देते हुए एक कथित रिपोर्ट का हवाला भी दिया था. इसी के आधार पर उन्होंने कहा था, “हमारे पास रिपोर्ट है. जाँच में भाजपा व आरएसएस के ट्रेनिंग कैंप हिंदू आतंकवाद बढ़ा रहे हैं. समझौता एक्सप्रेस, मक्का मस्जिद ब्लास्ट या मालेगाँव, हिंदू चरमपंथियों ने बम धमाके करवाने के बाद कह दिया कि ये धमाके अल्पसंख्यकों ने करवाए हैं.”