July 10, 2025
देश दुनिया

Supreme court ने मजीठिया को कहा SIT के सामने पेश हों

नशे के गिरोह वाले मामले में पांच महीने जेल के बाद मिली जमानत पर पंजाब सरकार की आपत्ति

सुप्रीम कोर्ट ने नशीली दवाओं के मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को एसआईटी के सामने पेश होने को कहा है. मजीठिया को 17 मार्च को एसआईटी के सामने पेश होना है.

पंजाब सरकार ने कोर्ट को बताया था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के भाई और सुखबीर बादल के साले, मजीठिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. मजीठिया का कहना है कि उन्हें राजनीति के चलते परेशान किया जा रहा है. पंजाब सरकार के वकील ने जब कोर्ट से कहा कि जांच में सहयोग करना मजीठिया को दी गई जमानत की शर्त में शामिल है लेकिन मजीठिया इसे नहीं मान रहे हैं. आगे जब भी जांच की जरूरत हो तो मजीठिया को हाजिर होना होगा और जांच में भी पूरा सहयोग करना पड़ेगा. जमानत देने के खिलाफ पंजाब सरकार ने याचिका लगाते हुए यह बात कही थी. हाईकोर्ट ने कहा है कि मजीठिया को सिर्फ जमानत दी गई है और यह उनके निर्दोष होने का आधार नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने निचली कोर्ट को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ने को भी कहा है. मजीठिया पर राज्य में नशीली दवाओं के रैकेट संबंधी 2018 में आई रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.