July 7, 2025
देश दुनिया

Supreme Court ने कहा वर्शिप एक्ट पर निर्णय से पहले न सर्वे न नई याचिका


इस आदेश का व्यापक असर उन पर भी जो मामले पहले से चल रहे हैं

मंदिरों को तोड़कर बनाई गई मस्जिदों के सर्वे और उन पर दावे आपत्तियों के बढ़ते मामलों पर आज अचानक सुप्रीम कोर्ट का ब्रेक लग गया है. सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी विवादित जगहों पर अभी चल रहे मुकदमों पर भी अंतिरम या अंतिम आदेश ने देने की बात कहते हुए अधीनस्थ अदालतों से कहा है कि वे फिलहाल न तो ऐसी जगहों के सर्वे का आदेश दें और न नई याचिका ही स्वीकार करें.

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि चूंकि उसके सामने प्लेसेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट, 1991 पर याचिकाएं हैं इसलिए जब तक इस पर निर्णय न हो जाए, विवादित धार्मिक स्थलों वाले मामले न तो सर्वे के लिए आदेशित किए जाएं और न मौजूदा मामलों में आदेश ही दिए जाएं. सुप्रीम कोर्ट ने प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 91 को लेकर केंद्र का रुख जानने के लिए हलफनामा मांगा है. आज के आदेश के बाद माना जा रहा है कि कई मौजूदा चल रहे मामले भी प्रभावित हो जाएंगे और इनमें भोजशाला से लेकर जौनपुर की अटाला मस्जिद ही नहीं काशी और मथुरा के मामले भी अटक जाएंगे.