October 19, 2025
देश दुनिया

Suchir मामले में पत्रकार से बोले ऑल्टमैन आप मुझे हत्या का दोषी ठहरा रहे हैं

सुचिर बालाजी का नाम यदि आप भूल गए हों तो इसमें नया कुछ नहीं है लेकिन सुचिर की मां यह बात कभी नहीं भूल सकतीं कि चैटजीपीटी को लेकर खुलासे करने वाले उनके बेटे की मौत किस तरह तमाम संदिग्ध हालातों के बाद भी आत्महत्या करार दे दी गई. जब सुचिर की मां से पत्रकार टकर कार्लसन ने बात की तो उन्हें महसूस हुआ कि वो किस पीड़ा से गुजर रही होंगी और इसके चलते उन्होंने चैटजीपीटी के मुखिया सैम ऑल्टमैन का इंटरव्यू लेने की ठान ली. बमुश्किल ऑल्टमैन की तरफ से इंटरव्यू के लिए हामी दी गई लेकिन उन्हें पता नहीं था कि टकर के दिमाग में क्या चल रहा है. जब ऑल्टमैन सामने बैठे तो टकर ने एक के बाद एक इतने सवाल सुचिर की मौत को लेकर दाग दिए कि ऑल्टमैन परेशान हो गए. यहां तक कि उन्होंने टकर से यह तक कह दिया कि आप मुझे हत्या के लिए दोषी ठहराते हुए लग रहे हैं लेकिन टकर ने उनसे इस संदर्भ में न सिर्फ सवाल पूछे बल्कि कई मौकों पर ऑल्टमैन की बोलती भी बंद कर दी.

रुआंसे से ऑल्टमैन बार बार बालाजी के प्रति अपनी हमदर्दी दिखाने की कोशिश करते रहे लेकिन टकर ने उनसे साफ साफ कहा कि सुचिर बालाजी की मां से मेरी लंबी बात हुई है और उनका मानना है कि उकने बेटे की हत्या हुई है और वाकई सुचिर की मौत के हालात ऐसा ही साक्ष्य पेश कर रहे हैं कि यह आत्महत्या न होकर हत्या हो. सैम ऑल्टमैन ने सोचा भी नहीं होगा कि वे चैटजीपीटी पर सुचिर बालाजी के खुलासों और उसके बाद उसकी हत्या हो जाने को पीछे छोड़ना चाह रहे थे वह मुद्दा उनका सामने इस तरह से आ जाएगा. ऑल्टमैन के साथ टकर का यह इंटरव्यू हमें यह तो सबक दे ही देता है कि पत्रकारिता को किस तरह का होना चाहिए.