April 19, 2025
देश दुनिया

Sting Operation को झूठा मान लिया भास्कर ने

नलिन कोहली ने मानहानि का वाद लगाया तो खंडन छापकर भास्कर ने बचाए दो करोड़
दैनिक भास्कर ने एक स्टिंग ऑपरेशन में भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली का नाम लिया था, यह खबर कोहली को लगी तो उन्होंने खबर वापस लेने या मानहानि मुकदमा झेलने को तैयार रहने को कहा. दरअसल फेक न्यूज गढ़ने और उसे फैलाने वाली एजेंसियों पर कथित स्टिंग में एक जगह नलिन कोहली का नाम लिया गया था, इस पर 11 अप्रैल को कोहली की ओर से उनके वकीलों ने सार्वजनिक रुप से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए भास्कर की कंपनी डीबी कॉर्प पर कानूनी कार्रवाई करने की घोषणा की थी. 16 अप्रैल को यह मुकदमा दायर भी कर दिया गया और इसमें भास्कर द्वारा मानहानि किए जाने के एवज में कोहली ने दो करोड़ रुपए की मांग की. जब भास्कर प्रबंधन ने देखा कि गलत खबर के मामले में वह बुरा फंसेगा और दो करोड़ रुपए जाने के साथ ही कोर्ट की फटकार भी सुननी पड़ेगी तो ताबड़तोड़ कोहली को समझौते की पेशकश की गई. कोहली ने मांग रखी कि भास्कर हिंदी और अंग्रेजी में माफीनामा लगाए और वीडियो से उनके नाम को हटाया जाए. भास्कर प्रबंधन ने दो कराड़ बचाने के चक्कर में और बात को आगे बढ़ने से रोकने के लिए तुरंत पेशकश को स्वीकार कर लिया और कोर्ट में जाकर बताया कि मामले का आउटकोर्ट सेटलमेंट हो गया है. कोर्ट ने भी इस आपसी सहमति को स्वीकार कर लिया. समझौते की शर्त में यह शामिल है कि दैनिक भास्कर अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर हिंदी और अंग्रेजी में खंडन प्रकाशित करने के साथ वीडियो और लेख से कोहली का नाम हटाएगा.
कोहली ने आरोप लगाया था कि यह रिपोर्ट उनकी सार्वजनिक छवि को खराब करने की कोशिश में झूठे और निराधार तरीके से बनाई गई. इसके रिपोर्टर सचिन गुप्ता को संबंधित सामग्री आगे बढ़ाने से भी रोका गया है.