Shyam Sundar Bhartiya पर रेप का केस दर्ज
शिकायतकर्ता ने पुलिस के शिकायत दर्ज न करने पर बॉम्बे हाइकोर्ट से कराया दखल
हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया समूह की मालकिन शोभना भरतिया के पति श्याम सुंदर भरतिया सहित चार लोगों पर रेप और ब्लैकमेल का मामला पुणे में दर्ज हुआ है. आरोप है कि श्याम सुंदर ने एक महिला को फिल्मों में काम दिलाने और बड़ी हीरोइन बना देने के नाम पर साल 2023 में सिंगापुर बुलाकर रेप किया.
शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि उसे भरतिया ने जातिवादी गालियां दीं, ब्लैकमेल किया और धमकी भी दीं. श्यामसुंदर भरतिया जुबलियंट फूड के चेयरमैन हैं और उन्होंने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है लेकिन पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक रेप की घटना की मोबाइल में रिकॉर्डिंग की गई थी और इसे लेकर भरतिया ने यह धमकी भी दी कि यदि पीड़िता ने यह बात किसी को बताई तो इस रेप के वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके साथ अगले पाँच महीनों तक अलग अलग जगहों पर रेप किया गया. महिला की शिकायत पुलिस ने नहीं ली थी तो बॉम्बे हाई कोर्ट पहुँचकर उसने पुलिस के लिए इस बारे में निर्देश जारी कराया कि उसकी शिकायत पुलसि दर्ज करे. इसके बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज किया है. भरतिया की कंपनी ने आरोपों को झूठे, निराधार और अपमानजनक बताते हुए इनका खंडन किया है.