Shivkumar ने दशहरे के मामले में भी सिद्धा को उलझाया
जिस राज परिवार की सबसे ज्यादा भूमिका वह भी उपमुख्यमंत्री के मैसुरु दशहरे पर बानू को बुलाने से नाराज
डीके शिवकुमर हर वो काम कर रहे हैं जिससे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैरान हों.एक विवाद खत्म हो उससे पहले ही वो दूसरे किसी मामले में सिद्धा को उलझाए रखते हैं और अब फिर उन्होंने यही काम कर दिखाया है. डीके शिवकुमार ने मैसुरु में होने वाले विश्वप्रसिद्ध दशहरा कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए हाल ही में बुकर पुरस्कार जीतीं बानू मुश्ताक को बिना किसी से चर्चा किए ही चामुंडा माता के पूजन का न्यौता दे दिया और आमंत्रण के कार्ड भी पहुंचा दिए जबकि मैसुरु दशहरे का हर कार्यक्रम अब तक सरकार पूर्व राजा वाडियार को साथ लेकर ही करते आई है क्योंकि परंपरागत रुप से वाडियार परिवार की इसमें काफी भूमिका रहती है.
कर्नाटक के उस विभाग के मंत्री जी भी बानू मुश्ताक को बुलाए जाने का समर्थन कर रहे हैं हालांकि वे साथ ही यह भी मानते हें कि मुस्लिम होने के नाते वे चामुंडा माता को नहीं मानते हैं. दशहरे की शुरुआत में होने वाली चामुंडा पूजा को लेकर धार्मिक तौर पर काफी नियम कायदे रखे जाते रहे हैं लेकिन डीके शिवकुमार का कहना है कि न तो दशहरा और न चामुंडेश्वरी पहाड़ी किसी एक समुदाय की है और बानू को बुलाए जाने में कोई गलती नहीं है. बात अब बढ़ गई है और वाडियार राजपरिवार ने भी इस पर अपनी नाराजी जताई है लेकिन शिवकुमार अड़े हुए हैं कि अब चाहें तो सीधे सिद्धा इसमें दखल देकर रुकवाएं वरना जो नतीजे हों वो झेलें.