Shahrukh का जिक्र और अल्लू की रिहाई
रईस फिल्म के प्रमोशन का जिक्र किया अल्लू के वकील ने
बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों के जरिए कमाई का रिकॉर्ड तोडने वाले अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को पुलिस ने सुबह सुबह गिरपु्तार कर अदालत में पेश किया तो उन्हें 14 दिन की हिरासत सुना दी गई, इसके बाद जब अल्लू के वकील हाइकोर्ट पहुंचे तो सबसे पहले जिक्र हुआ शाहरुख खान का. दरअसल फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए जब वड़ोदरा गए थे तो भीड़ में इस बात के लिए भगदड़ मच गई थी कि उनकी फेंकी चीजें कैसे हासिल कर लें.
इस मामले में भी एक मौत हुई थी और शाहरुख को भी जांच का सामना करना पड़ा था लेकिन अदालत ने इसमें सीधे शाहरुख को दोषी मानने से इंकार कर दिया था. इसी को आधार बनाते हुए अल्लू के वकील ने कहा कि शाहरुख तो फिर भी टी शर्ट वगैरह फेंक रहे थे जबकि अल्लू तो पहली मंजिल पर थे और फिल्म देख रहे थे, उन्हें नीचे किसी महिला के कुचले जाने के लिए कैसे दोषी ठहराया जा सकता है. इन्हीं तर्कों के आधार पर अल्लू को कोर्ट ने पचास हजार का मुचलका भरने जाने दिया. अल्लू के वकील ने यह भी कहा कि अल्लू के थिएटर पहुंचने की जानकारी न सिर्फ थिएटर वालों को थी बल्कि पुलिस को भी पूर्व सूचना थी लेकिन उन्हें वहां जाने से किसी ने नहीं रोका.