July 23, 2025
देश दुनिया

Seat खाली करो कि केजरीवाल आते हैं

पार्टी के राज्यसभा सांसद से सीट खाली करवा कर पंजाब के रास्ते राज्यसभा जाएंगे केजरीवाल

पहले अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा भेजने के लिए स्वाति मालीवाल से सीट खाली करने को कहा गया था और अब तो आम आदमी पार्टी के सरदार केजरीवाल के लिए ही राहें खोलने की बारी है लिहाजा पंजाब से आप के राज्यसभा के सांसद संजीव अरोड़ा को अरविंद केजरीवाल के लिए सांसदी छोड़ देने के लिए कह दिया गया है. उन्हें यह संदेश देने के लिए लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में विधायकी का टिकट दे दिया गया है.

आप ने अरोड़ा का नाम घोषित कर साफ कर दिया है कि अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल राज्यसभा से राजनीति करेंगे और पंजाब के रास्ते वो संसद तक पहुंचेंगे. अरोड़ा की उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने तंज भरा ट्वीट करते हुए कहा है कि अब हमें यकीन है कि अरविंद केजरीवाल अपनी राज्यसभा सदस्यता ले लेंगे और केजरीवाल ने अरोड़ा को पंजाब में कैबिनेट में जगह दिलाने की रिश्वत दी है. मतलब साफ है कि केजरीवाल सत्ता में आए बिना नहीं रह पा रहे हैं और इसके लिए वो पिछले दरवाजे से सत्ता में आने की नीति अपना रहे हैं क्योंकि दिल्ली की जनता ने तो उन्हें विधायक लायक भी नहीं समझा. यह बात मजेदार है कि पंजाब के अधिकारों और पंजाबी न बोल पाने वालों के पंजाब में राजनीति करने पर कटाक्ष करने वाले भगवंत मान इस निर्णय का बचाव कैसे करेंगे. 2022 के विधानसभा चुनावों में जीते आप नेता गुरप्रीत सिंह गोगी के निधन के बाद से लुधियाना की यह सीट खाली जिस पर उपचुनाव होना है. गोगी की पत्नी को भी इस सीट से टिकट देने की बात थी लेकिन दिल्ली चुनावों में हार जाने के बाद केजरीवाल ने पंजाब से राज्यसभा जाने का रास्ता चुना और इसके लिए अरोड़ा ही रोड़ा थे इसलिए उन्हें टिकट देकर मंत्री बनाने की डील कर ली गई और केजरीवाल का रास्ता साफ कर दिया गया.