September 1, 2025
देश दुनिया

SCO Summit में पहलगाम पर संयुक्त घोषणापत्र

मोदी ने सभी उन देशों को धन्यवाद किया जिन्होंने घोषणापत्र के समर्थन में हस्ताक्षर किए

भारत की यह एक बड़ी कूटनीतिक जीत ही है कि एससीओ यानी शंघाई सहयोग संगठन के संयुक्त घोषणापत्र में पहलगाम का जिक्र भी हुआ और पाकिस्तान को नाम लिए बिना ही उसे देश का तमगा भी पकड़ा दिया गया जो आतंकवाद को पालते पोसते हैं. संयुक्त घोषणापत्र में कहा गया कि पहलगाम हमला मानवता में भरोसा करने वाले हर देश को चुनौती है.

शाहबाज शरीफ और शी जिनपिंग को मोदी ने यह सीधा संदेश भी दे दिया कि आतंकवाद पर दोहरे मानदंडों को खारिज किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसा करना मानवता के प्रति दायित्व है. पूरे भाषण में मोदी ने कुछ देश आतंकवाद का खुला समर्थन करते हैं जो गलत है. उन्होंने कहा कि भारत चार दशक से आतंकवाद का सबसे बुरा स्वरूप झेल रहा है. पहलगाम में भी हमने उसी का घिनौना रूप देखा. अब आतंकवाद से निपटने के लिए एससीओ जमकर काम करे और इस मामले में दोहरा मापदंड अस्वीकार करे. भारत की ओर से उन्होंने सभी उन देशों का धन्यवाद दिया जिन्होंने इस घोषणापत्र पर अपनी सहमति जताते हुए हस्ताक्षर किए. उन्होंने कहा कि एससीओ आतंकवाद से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.