Saurabh Bhardwaj के घर पर ईडी का छापा
मंत्री रहते 24 अस्पतालों के निर्माण में हुई गड़बड़ियों के संदर्भ में पड़ा है 13 जगह छापा
दिल्ली के मंत्री रहे आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर ईडी ने दस्तक दे दी है. ईडी ने एक साथ 13 जगहों पर छापेमारी करते हुए सौरभ के घर भी सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि लगभग छह हजार करोड़ के अस्पताल निर्माण घोटाले में यह छापेमार कार्रवाई हुई है. भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान हुए अस्पताल निर्माण को लेकर शिकायत करते हुए पिछले साल आरोप लगाया था कि सौरभ के मंत्री रहते स्वास्थ्य विभाग में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है.
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा यानी एसीबी भी इसकी जांच में कह चुकी है कि जानबूझकर प्रोजेक्ट़्स में देरी की गई जिसके चलते तो अस्पतालों की लागत बढ़ी ही साथ ही इसमें अन्य स्तरों पर भी गड़बड़ियां हुई थीं. 2018-19 में दिल्ली में करीब 5,590 करोड़ रुपए की लागत से 24 अस्पताल बनाने के प्रोजेक्ट्स मंजूर हुए थे. देरी के अलावा भी अस्पतालों को बनाने में धोखाधड़ी और अनियमितताओं की शिकायतें बार बार की जा रही थीं.