May 23, 2025
देश दुनिया

Satyapal Malik पर चार्जशीट, खुद कही थी रिश्वत वाली बात

मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी अस्पताल से तस्वीर डाली और कहा बात नहीं कर पा रहा हूं

ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत विरोधी बयान देकर पाकिस्तान के पोस्टरबॉय बने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने चार्जशीट दाखिल की है जिसमें 2200 करोड़ के सिविल वर्क कॉन्ट्रैक्ट में गड़बड़ी की बात सामने आई है. यह कॉन्ट्रैक्ट किरू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट से जुड़ा है, एफआईआर में मलिक के अलावा भी पांच नाम शामिल हैं.

सीबीआई ने पिछले साल 22 फरवरी को मलिक के घर छापा मारने के साथ दिल्ली में 29 अन्य ठिकानों पर भी रेड की थी. खुद मलिक ने 17 अक्टूबर 2021 को बताया था कि उन्हें जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल रहते 300 करोड़ की रिश्वत ऑफर की गई थी जो उन्होंने ठुकरा दी. इसके बाद सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर सरकार के कहने पर मामला दर्ज किया था. मलिक 2018- 2019 के दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे और यह सारा मामला उसी समय का है. चार्जशीट दाखिल होने की बात सामने आने के बाद मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर डाली जिसमें वो अस्पताल में भर्ती नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर ही उन्होंने यह भी बताया कि वे किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं.