August 6, 2025
देश दुनिया

Sanjay Raut बाले परिणाम मंजूर नहीं, चुनाव फिर हों

उद्धव और राउत ही माने जा रहे हैं बुरे प्रदर्शन के जिम्मेदार

महाराष्ट्र के जो नतीजे आए हैं उन्हें लेकर उ्दधव शिवसेना को जो झटका लगा है उसका सीधा असर संजय राउत के बयानों में देखा जा सकता है. संजय राउत से जब आ रहे रुझानों और महाराष्ट्र के परिणामों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि हम इन नतीजों को सही नहीं मानते और ये सारे नतीजे महाराष्ट्र पर थोप दिए गए हैं. संजय राउत इतने पर ही नहीं रुक रहे बल्कि उनका कहना है कि ये नपतीजे अस्वीकार्य हैं इसलिए अब नए सिरे से चुनाव कराए जाने चाहिए.

दरअसल भाजपा से शिवसेना के राजनीतिक तलाक के पीछे भी संजय राउत ही मुख्य किरदार थे और फिर एकनाथ शिंदे की उद्धव से नाराजी की एक बड़ी वजह संजय राउत ही माने गए थे लेकिन उद्धव ने उन्हें ही उनकी पार्टी का मुख्य रणनीतिकार बना रखा है. भाजपा से अलगाव के बाद उद्धव का इंडी गठबंधन में शामिल होना और अब इस तरह के प्रदर्शन के पीछे भी संजय राउत ही हैं. इन विधानसभा चुनावों से उद्धव को बहुत उम्मीदें थीं और वे इंडी के अपने सहयोगियों से इस बात के लिए लगातार लड़ रहे थे कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा सीटें लड़ने दी जाएं ताकि वे बड़ी जीत हससिल कर सकें लेकिन नतीजे बता रहे हैं कि उनका स्ट्राइक रेट बीस का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहा है. इसी बात को लेकर संजय राुत से जवाब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम इस जनादेश को नहीं मानते और चुनाव फिर से कराए जाने चाहिए.