Sambhal की हिंसा और पाकिस्तान कनेक्शन की जांच
दाऊद कनेक्शन होने की संभावना भी लग रही पुलिस को
उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले महीने हुई हिंसा के बाद हिंसा में शामिल 50 से अधिक आरोपी जेल में हैं लेकिन जांच का दायरा अब लगातार फैलता जा रहा है और अब इसमें पाकिस्तान की भी भूमिका की जांच हो रही है. पुलिस की जांच में यह महत्वपूर्ण बात सामने आई कि संभल हिंसा का पाकिस्तान से कनेक्शन हो सकता है. खुफिया रिपोर्टों और जांच के सुरागों के चलते संभल हिंसा में पाकिस्तानी आतंक कनेक्शन सहित कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. हिंसा के बाद एफएसएल टीम को घटनास्थल से पाकिस्तान की फैक्ट्री में बने कारतूस मिले थे.
इसलिए पुलिस उन फाइलों की जांच कर रही है जो संभल के युवाओं के पाकिस्तान में आतंकी संगठन ज्वाइन करने की बात से जुड़ी है. पुलिस का मानना है कि इन्हीं में से कुछ युवक संभल हिंसा में इस्तेमाल किए गए हथियारों की आपूर्ति करने वाले हो सकते हैं. हिंसा के लिए पाकिस्तान से फंडिंग का भी शक करने के पुलिस के पास आधार एकत्र हुए हैं. दाऊद गैंग का दुबई में रहने वाला शारिक साठा टेरर फंडिंग करता है. उस पर पचास केस हैं और पुलिस को इस कनेक्शन से संभल हिंसा के लिए पैसा आने के प्रारंभिक सबूत मिले हैं. संभल के ऐसे लगभग दस युवा हैं जो आतंक के कनेक्शन नेट में हैं और जिनकी जांच जारी है हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इनका सीधा संबंध पिछले महीने हुई हिंसा और आतंकवाद से है या नहीं.