August 2, 2025
देश दुनिया

Salman के खास दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या

तीन बार के विधायक थे, दशकों कांग्रेस में रहने के बाद एनसीपी में गए थे

मुंबई के लंबे समय तक बड़े मुस्लिम नेता रहे और बॉलीवुड कनेक्शंस के लिए पहचाने जाने वाले बाबा सिद्दीकी की ताबड़तोड़ फारिंग कर हत्या कर दी गई. उनका बेटा जीशान क्षेत्र का विधायक है और बाबा सिद्दीकी दशकों कांग्रेस से जुड़े रहने के बाद एनसीपी में आ गए थे.

शनिवार रात जब सिद्दीकी अपने बेटे के दफ्तर से बाहर निकल कर घर जा रहे थे तभी उन्हें घेर कर दो शूटर्स ने गोलियां चलाईं, छह फायर में से तीन उन्हें लगे और अस्पताल में डॉक्टर भरपूर कोशिशों के बाद भी उन्हें बचा नहीं सके. माना जा रहा है कि इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ हो सकता है. पुलिस ने दो हमलावरों को पकड़ा भी है जिनके नाम हरियाणा के करनैल सिंह और उत्तरप्रदेश के धर्मराज कश्यप बताए गए हैं. तीसरा आरोपी भाग निकलने में सफल हो गया.पुलिस का कहना है कि ये सभी पिछले लगभग एक महीने से बाबा की रेकी कर रहे थे. बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड में बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और सलमान खान से लेकर शाहरुख तक उनके खास दोस्तों में शामिल हैं. चूंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान को कई बार धमका भी चुका है और उनकी सुरक्षा में दो बार सेंध भी लगा चुकी है इसलिए बाबा की हत्या के तुरंत बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इस घटना पर विपक्ष हमलावर है और पूछा जा रहा है कि वाय केटेगरी की सुरक्षा में यदि बांद्रा जैसे पॉश इलाके में तीन बार विधायक रह चुके और इतना रसूख रखने वाले व्यक्ति की हत्या हो सकती है तो आम लेगों की सुरक्षा का आालम क्या ही होगा. पुलिस का मानना है कि आरोपियों को अंदरूनी जानकारी मिल रही थीं यानी बाबा सिद्दीकी का कोई करीबी भी इसमें शामिल हो सकता है. हत्यारे ऑटो रिक्शा से आए थे और बताया जा रहा है कि उन्हें हथियार कोरियर से उपलब्ध कराए गए थे. पुलिस इसे सुपारी लेकर हत्या करने का मामला मान रही है. ईडी ने बाबा की 462 करोड़ की संपत्ति को अटैच कर रखा था और उनके संपत्ति विवाद भी काफी थे, इन पर भी पुलिस की नजर है. मुंबई में झुग्गी हटाने का जो अभियान जारी है उसके विरोध में भी बाबा सक्रिय थे क्योंकि इसमें उनकी जमीनों का भी मामला अटक रहा था. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव काफी करीब हैं और ऐसे में राजनीतिक हलचल भी इस घटनाक्रम से तेज हो गई है. इस घटना पर बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक पार्टियों तक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.