October 20, 2025
देश दुनिया

RPSC से आखिर इस्तीफा दिया कुमार विश्वास की पत्नी ने

बड़े बेआबरु होकर राजस्थान पीएससी से हम निकले
राजस्थान लोकसेवा आयोग यानी आरपीएससी से आखिर मंजू शर्मा यानी कुमार विश्वास की धर्मपत्नी ने विदा ले ही ली. उन्हें जब से पीएससी में अशोक गेहलोत ने नियुक्ति दी थी तभी से उन्हें लेकर विवाद चल रहा था लेकिन पिछले दिनों पेपर लीक और एसआई भर्ती मामले में जब कोर्ट ने भी उनकी भूमिका संदिग्ध मानी तो उनके पास सिवा इस्तीफा देने के कोई चारा बचा भी नहीं था.

मंजू शर्मा को जब नियुक्ति दी गई थी तब भी सवाल उठा था कि उन्हें आखिर किस नियम के तहत लाया गया लेकिन चूंकि अशोक गहलोत निजी तौर पर ऐसा करना चाहते थे इसलिए मामले ने तब इतना तूल नहीं पकड़ा. पिछले दिनों कोर्ट ने राजस्थान पीएससी में हुए पेपर लीक और एसआई परीक्षा की पूरी प्रक्रिया पर नाराजी जताई और कई पदाधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े किए उनमें बतौर सदस्य मंजू शर्मा का भी नाम शामिल था. इसके बाद से ही माना जा रहा था कि उन्हें इस्तीफा देना होगा.