Robodogs लगाए गए ट्रंप की सुरक्षा में
ये रोबोट डॉगी है कुछ खास
अमेरिकी चुनावों में जीत हासिल करने के साथ ही ट्रंप की सुरक्षा का घेरा काफी बढ़ा दिया गया लेकिन इस घेरे में एक ऐसी चीज भी नजर आई जिसके बारे में खूब चर्चा हो रही है. दरअसल रोबोटिक डॉग ट्रंप के फ्लोरिडा वाले घर के मैदान में दौड़ते नजर आए तो लोगों ने समझना चाहा कि क्या वाकई अब इन्हें सुरक्षा के लिए रख लिया गया है और इसका जवाब सीक्रेट सर्विसेस ने हां में दिया है. दरअसल कुछ समय पहले न्यूयॉर्क में इन रोबोडॉग्स को पुलिस की सहायता के लिए लगाया गया था लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रति्रक्रियाएं देनी शुरु कीं तो इन्हें काम पर से हटा दिया गया था. इसके बाद मेनहटन में एक गैरेज के गिरने वाले मामले में इन डॉगीज ने लोगों को बचाने में खूब मेहनत की और इन्हें सराहना मिली. अब नए चुने एग राष्ट्रपति ने भी इन्हें अपनी सुरक्षा में जगह दे दी है तो इन्हें बनाने वाली कंपनी बोस्टन डायनामिक्स बहुत खुश है.
हालांकि कंपनी इसके सारे फीचर्स के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं कर सकती क्योंकि यह ट्रंप की सुरक्षा से जुड़ा मामला है लेकिन यह जरुर साफ है कि यह डॉग एआई ऑपरेटेड नहीं है और कई सारे सेंसर्स के साथ बेहतरीन सर्विलांस सिस्टम और टेक्नोलॉजी से लैस है. ट्रंप की सुरक्षा में लगे इन विशेष रोबोडॉगीज पर अभी सभी का ध्यान जा रहा है क्योंकि यह पहला मौका है जबकि सीक्रेट सर्विसेस के लेागों से इतर भी कोई उनकी सुरक्षा में लगा होगा, भले ही वह डॉगी ही क्यों न हो.