July 31, 2025
देश दुनिया

Robert Vadra के मामले राजस्थान और यूपी में भी खुलेंगे

अभी इम्तिहां और भी हैं
रॉबर्ट वाड्रा अब तक ईडी की पूछताछ से 17 बार गुजर चुके हैं और पिछले दिनों उनसे लगातार तीन दिन पूछताछ हुई जबकि यह हरियाणा की सिर्फ एक जमीन का मामला है जो बिना कुछ लिए दिए ही वाड्रा की कंपनी को करोड़ों का फायदा दे कर गई. बताया जा रहीा है कि ऐसे ही कांग्रेस सरकारों से जमीन लेकर मुफ्त में मुनाफा कमाने वाला खेल कुछ और मामलों में भी हुआ है और अब उन्हें भी खंगाला जाएगा. वाड्रा के करीबी संजय भंडारी का नाम सामने आने के बाद पता चला है कि ऐसी ही जमीनी कारगुजारी राजस्थाान में भी हुई है. हरियाणा में भी एक और जमीन का मामला भी इसी तरह फायदा उठाने का सामने आ रहा है और चौथा मामला उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्धनगर से भी मिला है.

राजस्थान में यदि बीकानेर में विस्थापितों के लिए जमीन के लिए फ़र्ज़ी प्रमाण-पत्रों की बात निकल कर आ रही है, जिसमें वाड्रा की कंपनी ने जो जमीन 72 लाख रुपए में ली उसे कुछ ही समय में कई गुना मुनाफे पर 5.20 करोड़ रुपए में बेचा गया. इसी तरह रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका और अन्य ने फरीदाबाद में काफी बड़ी जमीन ख़रीदी थी. गौतम बुद्ध नगर में बारह एकड़ ज़मीन ख़रीदने वाला मामला भी अब जांच के दायरे में है. इसमें मजे की बात यह भी सामने आई है कि जिससे सस्ती जमीन खरीदी गई उसे ही जमीन कई गुना दामों में फिर बेची गई जो आखिर उसने डीएलएफ को बेची. इस मामले में जब आरोप तय करने शुरू हुए तब वाड्रा भी इसमें शामिल हैं, इस बात की जानकारी नहीं थी लेकिन बाद में परतें खुलती गईं. यहां तक कि जिस जमीन के मामले को लेकर पिछले दिनों वाड्रा से पूछताछ हुई है उसमें रजिस्ट्री का पैसा भी कथित बेचने वाले ने दिया जबकि वाड्रा की कंपनी का सौदों में खर्च के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ.