May 1, 2025
देश दुनिया

RG Kar मामले से वृंदा के नाम वापस लेने की वजह क्या है

तृणमूल नेतृत्व से करीबी को भी माना जा रहा है एक वजह

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई ट्रेनी डॉक्टर की दरिंदगी के बाद हत्या कर दिए जाने के मामले से जानी मानी वकील वृंदा गोयल का केस से अपना नाम वापस ले लेना सुर्खियों में है. सितंबर 2024 से वृंदा मामले में अदालत में मृतका की ओर से खड़ी हो रही थीं लेकिन अचानक उनके नाम वापस लेने पर चर्चाएं तो शुरु हो ही गई हैं. माना यह जा रहा है कि मृतका के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने वालों को यह बात पसंद नहीं आ रही थी कि राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और उसकी नेता ममता बनर्जी की करीबी वृंदा यह केस लड़ें. मृतका के माता पिता भी अपनी वकील को लेकर बहुत संतुष्ट नहीं थे.

वृंदा गोयल की ओर से बस यही कहा गया कि वे वर्तमान स्थितियों के चलते अपना नाम वापस ले रही हैं लेकिन ये स्थितियां क्या हैं यह साफ नहीं है. आरजी कर मामले में लगभग दो महीने तक काफी तगड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ और बमुश्किल ममता सरकार प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से बात कर कुछ हद तक इसे शांत कर पाई, ऐसे में यह बात मानी जा रही है कि वृंदा के पीछे हटने में राज्य सरकार का दबाव या पीड़ित परिवार के साथ उनकी टीम का तालमेल न बैठने जैसी वजहें हो सकती हैं.