August 8, 2025
देश दुनिया

Ravan पर कार्रवाई नहीं हुई तो धरने पर बैठूंगी- रोहिणी घावरी

सांसद चंद्रशेखर पर शारीरिक और मानसिक शोषण के आरोप लगाने वाली रोहिणी को दिल्ली आकर खुद करनी पड़ी शिकायत

लोकसभा सांसद और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर लगातार आरोप होने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई न होने के चलते शिकायतकर्ता को अपनी पढ़ाई स्विटजरलैंड में छोड़कर भारत आना पड़ा ताकि सांसद महोदय पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा सके. पीएचडी स्कॉलर डॉ.रोहिणी घावरी ने पिछले कुछ समय से चंद्रशेखर के खिलाफ कई सबूतों सहित आरोप लगाते हुए बताया है कि सांसद महोदय ने किस तरह उनसे अपने शादीशुदा होने के राज छुपाकर संबंध बनाए और बाद में धोखा दे दिया. रोहिणी का कहना है कि चंद्रशेखर ने उनका जमकर मानसिक और शारीरिक शोषण किया है और यह बात सोशल मीडिया पर करने के साथ ही उन्होंने स्विटजरलैंड से कई बार शिकायतें कीं लेकिन जब कोई कार्रवाई होते नहीं दिखी तो रोहिणी ने दिल्ली आकर स्वयं शिकायत दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस ने रोहिणी का बयान दर्ज कर लिया है लेकिन अब भी कोई कार्रवाई न होने के चलते रोहिणी कह रही हैं कि शायद उन्हें न्याय के लिए संसद के बाहर ही धरने पर बैठना पड़ेगा.
डॉ.रोहिणी ने महिला आयोग और दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराते हुए एक बार फिर बताया है कि चंद्रशेखर ने उन्हें शादी का झूठा वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा ही नहीं एक बच्चे के पिता भी हैं. रोहिणी का कहना है कि चंद्रशेखर ने मेरा इस्तेमाल किया है.
डॉक्टर रोहिणी के माता-पिता भी अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाने दिल्ली पहुँच गए हैं. रोहिणी को 2019 में एक करोड़ की स्कॉलरशिप मिली थी और वह पढ़ने स्विट्जरलैंड गई थीं जहां 2021 में दलित राजनीति के चलते दोनों की मुलाकातें हुईं और इसके बाद शादी का वादा करते हुए चंद्रशेखर ने कई बार होटल और उसके घर पर संबंध कायम किए. राजनीतिक की दिशा एक ही होने के चलते भी दोनों का साथ रहा लेकिन काफी बाद में रोहिणी को पता चला कि चंद्रशेखर शादीशुदा होने के साथ एक बच्चे के पिता भी हैं, इस धोखे से आहत रोहिणी ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखनी शुरु की और चंद्रशेखर की हकीकत लोगों के सामने रखना शुरु किया, रोहिणी का दावा है कि चंद्रशेखर की शिकायतें करने के बाद से उनकी जान पर खतरा है.