May 12, 2025
देश दुनिया

RajyaSabha से भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल

विपक्ष जुटा सका 95 वोट वहीं सरकार के समर्थन में 128 वोट, अब कानून बनने के लिए सिर्फ राष्ट्रपति के हस्ताक्षर की जरुरत

लोकसभा से पास होकर राज्यसभा में आया वक्फ संशोधन बिल आखिर राज्यसभा में भी पास हो ही गया, अब इसे कानूनन बनने में सिर्फ राष्ट्रपति की मुहर लगने वाली औपचारिकता बाकी है. राज्यसभा में इस बिल पर लोकसभा से भी ज्यादा लंबी बहस चली और पूरी रात की चर्चा के बाद शुक्रवार की सुबह तीन बजे के आसपास इस पर वोटिंग हुई. इस संशोधन विधेयक के पक्ष में जहां 128 वोट पड़े वहीं विपक्ष में 95 वोट आए. 128 का आंकड़ा इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि माना जा रहा था कि राज्यसभा में कशमकश की स्थिति होगी और बहुमत का आंकड़ा यानी 119 जुटाना सरकार के लिए आसान नहीं होगा.

बहुमत से कहीं आसान नंबर से इसे पास कराने में बीजू जनता दल का बड़ा हाथ रहा जिसने पहले तो बिल के विरोध में अपने सांसदों के वोट करने की बात कही लेकिन गुरुवार को अपने सांसदों से अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की छूट देते हुए सरकार का काम आसान कर दिया. इससे पहले राज्यसभा में बहस के दौरान कई विपक्षी सदस्य काले कपड़े पहनकर आए और संसद में बात रखते हुए भी इसका मुखर विरोध किया. किरण रिजिजू ने ही राज्यसभा में भी बिल पेश किया था जो कि आखिर 95 के मुकाबले 128 वोट से पास हो गया. राज्यसभा में अधिकतर समय खुद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कुर्सी पर आसीन रहे. सोनिया गांधी ने राज्यसभा में खुद मौजूद रहकर इस बिल के खिलाफ वोट दिया, कल लोकसभा में राहुल गांधी ऐन वोटिंग के समय पहुंचे थे लेकिन सोनिया गांधी ने वोटिंग से पहले हुई चर्चाओं को भी सुना.