May 1, 2025
देश दुनिया

Rajyasabha की 12 सीटों पर चुनाव 3 सितंबर को

12 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए 3 सितंबर की तारीख तय की गई है.

चुनाव आयोग के अनुसार 12 सीटों में 2-2 सीटें असम, बिहार, महाराष्ट्र की हैं, जबकि हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा में एक एक राज्यसभा सांसद चुना जाना है. चुनाव के नतीजे 3 सितंबर को ही शाम 5 बजे जारी कर दिए जाएंगे. राज्यसभा सांसदों की संख्या 245 है इनमें से फिलहाल राज्यसभा में 225 सांसद हैं, जबकि 20 सीटें खाली हैं. इस हिसाब से ही फिलहाल बहुमत का आंकड़ा 114 है. खाली सीट में जम्मू कश्मीर से 4 और नामित सदस्यों की 4 सीटें हैं. इन सीट्स को छोड़कर बाकी 12 सीट पर चुनाव होगा. राज्यसभा में एनडीए के पास 101 सीटें हैं.