April 19, 2025
देश दुनिया

Railway देगा एक पेड़ के चार करोड़ 97 लाख

एक पेड़ की कीमत तुम क्या जानों रेलवे के बाबू
यवतमाल में एक किसान को एक पेड़ की जो कीमत मिली है वह चौंकाने वाली है. दरअसल महाराष्ट्र के यवतमाल में रेलवे को अपने प्रोजेक्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण करना था और जिस जमीन का सर्वे किया गया उसमें एक पेड़ भी था. किसान ने जमीन के मुआवजे को लेकर तो रेलवे का दिया पैसा मान लिया लेकिन उसने इस पर अपने पेड़ की भी कीमत अलग से मांगी. इस पेड़ की जब कीमत तय करने की बात आई तो विशेषज्ञों ने बताया कि रक्त चंदन का यह पेड़ 4 करोड़ 97 लाख से ज्यादा कीमत रखता है.

वर्धा नांदेड़ रेलवे के लिए ली जाने वाली इस जमीन के मुआवजे का यह मामला 2013 से चल रहा था और जब पेड़ की कीमत पता चली तो रेलवे ने आनाकानी की. पंजाब केशव शिंदे नाम के इस जमीन मालिक ने बात अदालत तक पहुंचा दी तो आखिर मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने कहा कि रेलवे का यह तरीका गलत है, रेलवे को एक करोड़ रुपए जमा कराने का आदेश देते हुए शिंदे को राहत दी गई. दरअसल चंदन में भी रक्त चंदन की कीमत काफी ज्यादा होती है और यह दुर्लभतम पेड़ों में से एक है इसलिए भी इस पेड़ की कीमत पांच करोड़ के आसपास की आंकी गई.