RailOne एप लांच, रेल मंत्री बोले नया रिजर्वेशन सिस्टम दिसंबर तक
रेल यात्रियों को सभी सुविधाएं एक जगह देने के इरादे से लाया गया है रेल वन
रेल यात्रियों को संबंधित डिजिटल सुविधाएं एक ही जगह देने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘रेलवन’ मोबाइल एप लॉन्च किया. रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) की 40 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान यह एप लोकार्पित करते हुए वैष्णव ने कहा कि यात्रियों के रेल यात्रा संबंधी हर समस्या के समाधान बतौर इसे लाया गया है. एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर चलने वाले इस एप से यात्री अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, शिकायत, कैटरिंग, कुली जैसी सुविधाओं के साथ ही टैक्सी सेवा भी बुक कर सकेंगे जो कि सीधे रेल सेवा से जुड़ी न होकर भी अप्रत्यक्ष रुप से इससे जुड़ी है.
फिलहाल आरक्षित टिकट की बुकिंग का काम आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म से ही होगी, यह रेलवे की अधिकृत साझेदार एप सूची में शामिल है. इसमें एमपिन और बायोमीट्रिक लॉग इन की सुविधा के साथ इस एप पर रेलकनेक्ट जैसे एप का उपयोगकर्ता मौजूदा आईडी से भी इसमें लॉग इन कर सकते हैं. वैष्णव ने इस मौके पर बताया कि रेलवे का नया पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) दिसंबर 2025 तक लॉन्च हो जाएगा. यह इस क्षमता का बनाया जा रहा है कि हर मिनट ड़ेढ़ लाख टिकट बुकिंग और 40 लाख पूछताछ को संभाल सकेगा.