October 26, 2025
देश दुनिया

Rahul ने सरमा जेल जाने की बात कही, हिमंता बोले जमानत याद रखें

असम पहुंचे राहुल ने की हिमंता के जेल जाने वाली बात, सरमा ने दिया जवाब

राहुल गांधी ने कल ही सेना पर की गई टिप्पणी के मामले में लखनऊ कोर्ट में सरेंडर करते हुए जमानत ली और आज फिर वो अपनी पुरानी शैली पर उतर आए. असम के गुवाहाटी में पहुंच कर राहुल ने राज्य के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को लेकर कई सारे बयान देते हुए कहा कि जल्द ही सरमा को जेल जाने की खबरें आपको देखने-सुनने को मिलेंगी. हद यह कि इसमें भी उन्होंने मोदी को घसीटते हुए कहा कि सरमा को मोदी या अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे. कल ही एमपी-एमएलए कोर्ट से राहुल को खुद पेश होकर जमानत लेनी पड़ी थी और यह मामला भी बेवजह की बयानबाजी का ही था,

माना जा रहा था कि अब राहुल थोड़ी जिम्मेदारी से बात करेंगे लेकिन उन्होंने वही तरीका अपना रखा है जिसमें वो बोलने से पहले कुछ सोचते नहीं हैं, आज भी जब उन्होंने सरमा पर निशाना साधा तो करारा जवाब देते हुए सरमा ने कहा कि जो मुझे जेल में डालने के सपने देख रहे हैं उन्हें याद होना चाहिए कि वो खुद जमानत पर हैं. राहुल ने आज गुवाहाटी में जिस तरह से भाषण दिया है उससे तो यही लग रहा है कि उन्होंने विवादित बयान देते रहने का रास्ता को ही चुन लिया है.