Rahul से सवाल पर पिट गए पत्रकार
राजदीप जैसे ‘पत्रकारों’ के संस्थान के पत्रकार को पीटा कांग्रेसियों ने
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने अमेरिका में राहुल गांधी का कार्यक्रम तो जोर शोर से रखा, जमकर भारत की बुराई करने वाले कार्यक्रम में जब एक पत्रकार ने राहुल से बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के मामले पर सवाल कर लिया तो उसकी पिटाई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर डाली. मामला आगे बढ़ा और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के विवादों के बाद फिर से चीफ बने सैम पित्रोदा तक पहुंचा तो उन्होंने पहले तो कह दिया कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं, फिर वे यह कहते नजर आए कि यदि ऐसा कुछ हुआ है तो मैं इसकी जांच करूंगा. पिटने वाले पत्रकार इंडिया टुडे ग्रुप के रोहित शर्मा हैं, हद यह है कि पित्रोदा का कहना है कि यदि पिटाई हुई भी थी तो रोहित को सबसे पहले मुझे आकर बताना चाहिए था, वो इस मुद्दे को मीडिया तक लेकर क्यों गए. पहले भी अपने ‘हुआ तो हुआ’ जैसे बयान और भारतीयों को लेकर आपत्तिजनक भाषा बोल चुके सैम पित्रौदा बार बार यही बह रहे हैं कि मामले को सार्वजनिक करने से पहले पत्रकार को मुझसे बात करनी चाहिए थी.
पत्रकार का दावा है कि जब उन्होंने सैम पित्रोदा से प्रश्न पूछा कि क्या राहुल गाँधी अमेरिका में बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे हमलों का मुद्दा उठाएँगे, तो वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भड़क कर पहले उनका मोबाइल फोन छीन लिया और इंटरव्यू डिलीट करने की मांग की, इसके बाद उनके साथ मारपीट भी की गई. पित्रोदा ने पत्रकार के संस्थान से कहा कि वे उस समय जल्दी में थे क्योंकि उन्हें राहुल के साथ जाना था, मुझे मारपीट की जानकारी नहीं है.हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि मैं किसी हिंसा या दुर्व्यवहार का समर्थन नहीं करता.